Gautam Gambhir on CSK : गौतम गंभीर ने कहा - CSK इस पर रहेगी प्लेऑफ से बाहर
Gautam Gambhir on CSK : गौतम गंभीर ने कहा - CSK इस पर रहेगी प्लेऑफ से बाहर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का कहना है की इस वीवो आईपीएल 2021 में आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स टॉप 4 में जगह नहीं बना पायेगी। इस बार के आईपीएल में CSK पांचवी स्थान पे रहेगी। Cricybook की ओपिनियन : Cricybook का मानना है के इस बारे के आईपीएल 2021 में चेन्नई की टीम का परफॉरमेंस एक दम शानदार होगा तथा इस आईपीएल में CSK टॉप 4 में जगह जरूर बनाएगी। इस पर आपको क्या जवाब है कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।