गौतम गंभीर ने दिया टीम मैनेजमेंट को सुझाव | गंभीर ने कहा की मैनेजमेंट बुमराह को दूसरे टेस्ट में ना खिलाये। [पोस्ट पढ़ कर जाने पूरी डिटेल्स
गौतम गंभीर ने इंडियन टेस्ट मैनेजमेंट टीम को दिया सुझाव, उन्होंने कहा की भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को दूसरी मैच ने न खिलाये। गंभीर ने कहा की, भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को D/N टेस्ट के लिए बचा कर रखे।
गौतम गंभीर : "मुझे नहीं पता की जसप्रीत बुमराह को 2nd टेस्ट मैच में खिलाना चाहिए या फिर नहीं। बुमराह को पिंक बाल टेस्ट के लिए बचा कर रखना होगा। बुमराह से चेन्नई टेस्ट में भी ज्यादा या फिर लगातार गेंदबाजी नहीं करवानी चाहिए। चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया बुमराह को छोटे छोटे स्पेल्स के लिए इस्तेमाल करे। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का एक अहम किरेदार होगा। अगर बुमराह को इंजरी हो जाती है तो भारतीय टीम परेशानी में आ सकती है। "
गौतम गंभीर के इस सुझाव पर आपका क्या कहना है, कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।
क्रिकेट की ऐसे ही जानकारी के लिए फॉलो करे हमें :
Facebook पर : Click Here
Instagram पर ; Click Here
Comments
Post a Comment